जम्मू के कठुआ में आतंकवादियों और सुरक्षाबों के बीच मुठभेड़ जारी है। राजबाग थानाक्षेत्र में घुसपैठ कर पहाड़ों को जाने वाले रूट पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। मुठभेड़ के दौरान एक जवान के घायल होने की खबर है।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने के बाद गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। वहीं एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। सेना, एसओजी और सीआरपीएफ ने रात से बिलावर और कठुआ के राजबाग थानाक्षेत्र में घुसपैठ कर पहाड़ों को जाने वाले रूट पर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
डीजीपी लगातार मोर्चे पर, कहा- ढूंढो और खात्मा करो
बीते दिन हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगलों में आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की। डीजीपी नलिन प्रभात ऑपरेशन के दौरान लगातार मोर्चे पर डटे रहे। बुधवार को डीजीपी ने पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों पर नकेल कसने की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, आतंकियों को ढूंढो और उनका खात्मा करो।\
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा और कठुआ जिले के थानों के प्रभारियों के साथ पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने हीरानगर पुलिस थाने में बुधवार शाम खास बैठक की। इसमें लखनपुर से लेकर विजयपुर तक के थाना प्रभारियों, अफसरों के साथ ही एसओजी के अफसर शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक दो घंटे चली बैठक में उन्होंने पुलिस बल का हौसला बढ़ाया। उन्होंने रविवार शाम आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देने वाली एसओजी टीम की सराहना की। हालांकि और कैसे बेहतर किया जा सकता था, इस पर उन्होंने अफसरों को टिप्स दिए।
ऑपरेशन सन्याल शुरू होने के बाद से ही पुलिस महानिदेशक इस अभियान में खुद शामिल रहे हैं। वे लगातार हीरानगर में ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहे। पुलिस के अन्य आला अफसर भी सर्च ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान बढ़ाए जाने की संभावना है।