यूक्रेन पर रूस ने दागे 200 से ज़्यादा ड्रोन, ज़ेलेंस्की बोले- ‘मैं इस्तीफा देने को तैयार…

यूक्रेन पर रूस ने दागे 200 से ज़्यादा ड्रोन, ज़ेलेंस्की बोले- ‘मैं इस्तीफा देने को तैयार…

यूक्रेन की एयर फोर्स ने एक बयान में बताया कि 138 ड्रोनों को मार गिराया गया. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने कहा है कि अगर उनके देश को नाटो की सदस्यता दे दी जाती है तो वो पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर ड्रोन (Russia Drone Attack On Ukraine) से हमला किया है. इसका दावा खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रविवार 24 फरवरी को किया. उन्होंने कहा कि रूस ने रातभर में करीब 200 से ज़्यादा ड्रोन यूक्रेन पर दागे. उन्होंने इसे अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया है. उन्होंने रूस की ओर से किए गए इस हमले की निंदा की है. साथ ही यूक्रेन के सहयोगी देशों से रूस के ख़िलाफ एकजुटता की अपील की. बता दें कि एक दिन पहले ही ज़ेलेंस्की ने कहा था कि वो यूक्रेन की शांति और नाटो सदस्यता के लिए इस्तीफा तक देने के लिए तैयार हैं.

ज़ेलेंस्की ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए. ये हमला ईरानी ड्रोन द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों पर हमला करने के बाद से सबसे बड़ा हमला है. हर दिन, हमारे लोग हवाई आतंक के खिलाफ खड़े होते हैं.

वहीं, यूक्रेन की एयर फोर्स ने एक बयान में बताया कि 138 ड्रोनों को मार गिराया गया. 119 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक वॉर के कारण जाम होने के बाद रडार से गायब हो गए थे. रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं थीं. इसकी वजह से यूक्रेन को पांच जगहों पर नुकसान की ख़बर है. गौरतलब है कि इन हमलों के पीछे रूस का मकसद यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को कमज़ोर करना है. इसीलिए बीते काफी महीनों से रात-रात भर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *